भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्वल है। परनतु क्यों?
- The Agnostic
- Nov 9, 2021
- 1 min read
भारत एक ऐसा भूभाग है जिसमें सूर्य की रोशनी अधिक से अधिक पड़ती है जो कि प्रथ्वी के कुछ देशों में बहुत कम पड़ती है वैसे तो हम सूर्य की रोशनी और ऊष्मा का उपयोग साल दर साल कई वर्षों से करते आ रहे हैं
परंतु अगर हम सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर उपयोग करे तो हम अलग स्तर पर उपयोग कर सकते हैं
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कैसे बदलते है?
सौर ऊर्जा को सोलर प्लेट द्वारा बिजली में बदला जाता है
ये सोलर प्लेट छोटे - छोटे सोलर सेलो से मिलकर बनती है जब एन पर सूरज का प्रकाश पड़ता है तो ये तुरंत सोलर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते है।

सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने की आवश्कता क्यों ?
हमारे देश में यहां तक दुनिया के अधिकांश देशों बिजली पानी की सहायता से या पेट्रोलियम पदार्थो से बनाए जाती हैं जो कि प्रदुषण , बाढ़ , सिंचित भूमि , बार - बार मेनटेनस ,
आदि की समस्या बनी रहती हैं परन्तु सौर ऊर्जा का सोलर प्लेट की सहता से बिजली बनाई जाए तो इसमें बहुत अधिक लाभ मलता है जैसे प्रदूषण कम होगा , यहां बंजर, मरुस्थल, रेतेली किसी भी प्रकार की भूमी में लग सकता है , मेनटेनस का खर्चा ना के बराबर होता है और तो और घर की छत पर भी लग सकते है
जिससे - विद्युत से चलने वाली _ कार, ट्रेक्टर,बाइक,टीवी, मशीनें इत्यादि चलाए जा सकते वो भी एक बड़े स्तर पर
_Ashish
Comments