भारतीय शेयर बाजार
- The Agnostic
- Oct 29, 2021
- 1 min read
भारतीय शेयर बाजार दुनिया के सबसे ज्यादा फायदा देने वाले बाजारों में से एक है जहां दुनिया के बाजार 6-7% सालाना देते है जिनमे दुनिया बड़े विकसित देश भी शामिल है वहीं भारतीय बाजारों की बात करे तो ये सालाना 15-20% प्रति वर्ष देते हैं। इसलिए भारतीय शेयर बाजार दुनिया भर के बाजारों से अच्छा माना जाता है ।
नेशनल स्टॉक एजेंसी (NSE) में लगभग 7400 कम्पनी लिस्टेड और वही देश के सबसे पुराने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5400 कम्पनी लिस्टेड है।
इन्हीं कम्पनी में से आप कोई अच्छी कमानी पसंद कर उसमे निवेश कर सकते हैं।
बहुत से अच्छे बैंक है जैसे
HDFC
ICICI
Indusind
बहुत सी pharma company
हैं , इन सबके लिए पहले आप को स्टॉक मार्केट का ज्ञान होना जरूरी है
या आप Small case या mutual fund try कर सकते है
mutual fund
इन्हीं कंपनियों में एक ग्रप बनाकर इन कंनियों के शेयर खरीदे जाते हैं इन्हें है mutual fund कहते है। यह भी निवेश का एक प्रकार होता है। इस प्रकार के ग्रुप में एक मैनेजर होता है जिसे फंड मैनेजर कहते है ये found को मैनेज करने का कुछ चार्ज लते है ।
Comments